ब्लॉग में खोजें

Wednesday, 6 May 2015

पीकू के अलावा ये फ़िल्में, बाप-बेटी के रिश्ते थें कहानी के केंद्र में

खबरची. अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोणे और इरफान खान स्टारर पीकू की चर्चा आजकल हर किसी की जुबान पर है. हालांकि यह एक गंभीर पारिवारिक विषय पर बनाई गई फिल्म है. हिंदी फिल्मों में बाप-बेटी के रिश्ते को केंद्र में रखकर बहुत कम फिल्मों का निर्माण हुआ है. हालांकि कहानियों में बाप बेटी के रिश्ते को ट्विस्ट बनाकर कई फ़िल्मी कहानियां परदे पर पेश की गई हैं. करीना कपूर, अनुपम खेर, पूजा भट्ट, शाहरुख खान, नाना पाटकर, जैकी श्राफ जैसे दिग्गज कलाकारों ने इन फिल्मों में अभिनय किया है. इनमें से कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं तो कई फ्लॉप भी साबित हुई. हम बाप-बेटी के रिश्ते पर बनी पीकू सहित कुछ अहम् फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

पीकू (2015)
कलाकार - अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोणे, इरफान खान

डैडी (1989)
कलाकार - अनुपम खेर, पूजा भट्ट

यादें (2001)
कलाकार - जैकी श्राफ, करीना कपूर

मोहब्बतें ( 2000)
कलाकार- अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्य रॉय

कुछ कुछ होता है (1998)
कलाकार - शाहरुख खान

खामोशी (1996)
कलाकार - नाना पाटकर, मनीषा कोइराला

आरक्षण (2011)
कलाकार - अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोणे

No comments:

Post a Comment