ब्लॉग में खोजें

Sunday 26 July 2015

#Salmankhan के ट्वीट पर बहस जरूर करिए लेकिन एक बार सभी ट्वीट भी पढ़ें


किसी जमाने में मेरी एक दोस्त हुआ करती थी. उसे ‪#‎सलमान‬ बहुत पसंद थे. इतने कि सड़क पर फेंकी कोई रद्दी अखबार का टुकड़ा भी मिल जाता - जिसमें सलमान की फोटो होती, वह उसे बड़े जतन से संभाल के रखती. मुझे उतनी ही खुन्नस होती. बतौर एक्टर ‪#‎सलमानखान‬ नाम का यह जो शख्स है, मुझे कभी बिल्कुल पसंद नहीं रहा. एक्टिंग से बाहर की तमाम बातों के आधार पर भी यह आदमी मुझे कभी अपील नहीं करता. ये शख्स बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक है, जिसकी फिल्म (वीर) आधी देखकर मैं सिनेमा हॉल से बाहर निकल आया था. मेरे लिए यह अनोखा अनुभव रहा है. क्योंकि मैंने खराब से खराब फ़िल्में भी देख डाली हैं. मैंने प्यार किया को छोड़ दें तो इनकी 'टाइगर' ही ऐसी फिल्म जो मुझे थोड़ी अच्छी लगी. बहरहाल, ये पुराणी बात है. मुद्दे की बात यह कि सलमान खान द्वारा आज किए गए कुछ ट्वीट्स बहसतलब हैं. सब लोग इन पर गर्मागर्म सवाल-जवाब दाग रहे हैं. मुझे लगता है कि बहस करने के साथ ही सलमान के कुछ ट्वीट भी जरूर पढ़ने चाहिए. ट्वीट पर आलोचना का जो लेवल और दृष्टिकोण है - वह उचित नहीं. मुझे सलमान के ट्वीट अच्छे लगे, तर्क की गुंजाइश तो है न - सिर्फ आइडेंटी को लेकर बहस मत करिए.
सिलसिलेवार किए गए ट्वीट -
1. हैंग टाइगर
2. भाई को टाइगर के बदले फांसी दी जा रही है। अरे टाइगर कहां है?
3-4. टाइगर की ही तो कमी है इंडिया में, टाइगर को लाओ। हम तो अपनी फैमली पर मर जाएं। टाइगर तुम्हारा भाई कुछ दिनों में तुम्हारे लिए फांसी के फंदे पर चढ़ने वाला है। कोई स्टेटमेंट। कोई एड्रेस, कुछ तो बोलो कि तुम थे। वाह भाई हो तो ऐसा। मतलब, याकूब मेमन।
5. कौन सा टाइगर, कैसा टाइगर, किधर है टाइगर। समझ रहा है टाइगर। क्या सोच के नाम दिया था और क्या मायने निकाल लिया उस का।
6. एक इनोसेंट की हत्या इंसानियत का कत्ल है।
7. याकूब मेमन पर पढ़ के कमेंट करना
8. हट
9. टाइगर को लाओ
10. टाइगर को लाकर फांसी दो। दिखाने के लिए उसके भाई को नहीं।
11. किधर छुपा है टाइगर? ये कोई टाइगर नहीं है, बिल्ली है, और हम एक बिल्ली को नहीं पकड़ सकते।
12. शरीफ साहब एक दरख्वास्त है कि अगर ये आप के मुल्क में है तो प्लीज इतिला कर दीजिए।
13. इस दिन का तीन दिन से इंतजार कर रहा था, ऐसा करने से डर रहा था लेकिन यहां एक व्यक्ति की फैमली की बात है। भाई को मत फांसी पर लटकाओ, लोमड़ी को फांसी दो जो भाग गया है।
14. किसी ने उसे अभी तक टाइगर नहीं कहा। वह इसका हकदार नहीं है। हैंग दैट.... फिल इन द ब्लैंक्स