ब्लॉग में खोजें
Wednesday, 18 February 2015
#ऑक्सफोर्ड के छात्र भी नशेड़ी! ब्रिटेन में आजकल पढ़ाई के लिए खूब खाई जा रही हैं दवाएं
आपको जानकर भले ताज्जुब हो, लेकिन मेंटली परफॉर्मेंस के लिए इंग्लैंड के छात्रों में 'स्मार्ट ड्रग' लेने का कल्चर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस ड्रग का नाम मोडाफिनिल है। यह स्लीपिंग डिसऑर्डर से जुड़ी एक दवा है। छात्र इंटरनेट के जरिए इसे खरीदते हैं। मजेदार बात यह भी कि सेवन करने वालों में सबसे ज्यादा 26% छात्र ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के हैं।
हाल ही में एक वेबसाइट टैब ने 2000 छात्रों पर एक सर्वे किया। सर्वे में इग्लैंड की 41 यूनिवर्सिटीज के छात्र शामिल थे। पाया गया कि ब्रिटेन में हर पांच में से एक छात्र ने स्टडी परफॉर्मेंस के लिए मोडाफिनिल का सेवन किया। द गार्डियन के मुताबिक़, ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए यह आजकल खूब पॉपुलर हो रहा है। इस ड्रग के बारे में एक छात्र का कहना भी है, "वास्तव में यह दवा आपको ज्यादा इंटेलिजेंट तो नहीं बनाती, लेकिन इसकी वजह से आप अपना काम बखूबी करने लगते हैं। आप ज्यादा लंबे समय तक पढ़ाई कर सकते हैं।"
उधर, छात्रों द्वारा ड्रग लेने के बढ़ते मामले को लेकर कई डॉक्टर्स का मानना है कि 'स्मार्ट ड्रग' का लगातार सेवन ब्रेन के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। इंग्लैंड में इस दवा को लेकर नई डिबेट शुरू हो गई है। कइयों का मानना है कि क्यों न इस पर बैन ही लगा दिया जाए।
स्मार्ट ड्रग लेने के मामले में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र सबसे ज्यादा हैं। यहां के 26% स्टूडेंट्स ने इसका सेवन किया है। जबकि 25% के साथ न्यूकैस्टल और लीड्स दूसरे स्थान पर हैं। 17% के साथ विस्टल और वारविक यूनिवर्सिटी ड्रग लेने के मामले में सबसे नीचे हैं।
टैब ने अपने सर्वे में पाया कि आर्किटेक्चर के सर्वाधिक छात्र (23%) इसका सेवन करते हैं। इसके बाद मैथ और लॉ के 21%, सोशल साइंस के 20% स्टूडेंट इसका इस्तेमाल करते हैं। मेडिसिन के केवल 12% छात्र ही इसका यूज करते हैं, जो सबसे कम है। 49% छात्र इसे ऑनलाइन खरीदते हैं।
साभार : दैनिकभास्करडॉटकॉम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment