ब्लॉग में खोजें

Sunday 15 March 2015

3 माह से मनरेगा में काम कर रहे हैं 12 मजदूर लेकिन किसी को नहीं मिला भुगतान, एक कॉल से कर सकते हैं मदद

सांकेतिक फोटो
खबरची। झारखंड के एक पिछड़े इलाक़े में मनरेगा के तहत 12 मजदूर पिछले तीन माह से काम कर रहे हैं। लेकिन उन्हें उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सभी मजदूर लोहारदगा जिले के कुड़ु ब्लॉक में काकरगढ़ गांव के हैं। मजदूरी नहीं मिलने के कारण ये और इनका परिवार काफी परेशान हैं।

बताते चलें कि इन मजदूरों ने पेमेंट के लिए अफसरों की चौखट पर गुहार भी लगाई बावजूद किसी अधिकारी ने उनकी परेशानी को गंभीरता से नहीं लिया। पेमेंट नहीं होने के कारण दिहाड़ी मजदूरों के सामने आजीविका का संकट है। सिटीजन जर्नलिज़्म के लिए काम करने वाली सीजीनेट स्वरा की टीम एक यात्रा के तहत जब इस गांव पहुँची तो वहाँ के हालात से वाकिफ हुई। मजदूरों की रिकॉर्ड आपबीती सीजीनेट की वेबसाइट पर पब्लिश किया गया है।

अगर आप यह रिपोर्ट पढ़ रहे हैं तो आप की एक कोशिश से मजदूरों की समस्या का समाधान हो सकता है। बस आप अपने मोबाइल नंबर से संबंधित अधिकारियों को फोन कर भुगतान न करने की वजह पूछे। संबंधित बीडीओ से बात करने के लिए 09835547760 जबकि कलेक्टर से को 09470590889 पर कॉल करें।

No comments:

Post a Comment